About the Department
 
    ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के स्थापना वर्ष 1970 में ही संस्था में हिंदी विभाग की नींव पड़ी। विभाग के संस्थापक सदस्य डॉ धनंजय पांडेय और डॉ सी.बी. शुक्ला थे। जिन्होंने 30 वर्ष से अधिक समय तक अपने अध्यापकीय अनुभव , समर्पण तथा पूर्ण निष्ठा के साथ विभाग को पल्लवित एवं पोषित किया । वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ रामचंद्र ने भी महाविद्यालय के हिंदी विभाग में कुछ वर्षों तक अपनी स्थाई सेवा प्रदान की।संप्रति विभाग में 4 स्थाई सहायक आचार्य डॉ कृपा किंजलकम, डॉ अमरजीत राम, डॉ गायत्री सिंह और डॉ आलोक मिश्रा कार्यरत हैं। शैक्षणिक सत्र 2016-17 से विभाग को विश्वविद्यालय द्वारा परास्नातक पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई।विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 से विभाग को शोध कार्यक्रम संचालन की भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
वर्तमान में विभाग स्नातक, परास्नातक कक्षाओं को सुचारू रूप से संपादित करने के साथ ही शोध कार्यक्रम का भी संचालन कर रहा है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय का हिंदी विभाग वर्तमान में महाविद्यालय के विशालतम विभागों में से है। विभाग ने समय-समय पर विविध अकादमिक गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया है ध्यातव्य है कि हिंदी पखवाड़े पर विभाग विगत कई वर्षों से सृजनात्मक प्रतियोगिताएं, कार्यक्रम, व्याख्यान आदि निरंतर आयोजित करता रहा है; साथ ही विभाग के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय और विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में व्यापक सहभागिता के सुनिश्चयन हेतु विभाग का प्रत्येक शिक्षक निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करता है।
Faculty Members
 
                DR AMARJEET RAM
Assistant Professor
 
                DR MAHESH PRASAD RAI
Assistant Professor
 
                GAYATREE SINGH
Assistant Professor
 
                DR ALOK MISHRA
Assistant Professor
News & Updates
Department Notice Board
Departments Events
Thrust Areas
- >विषयगत नवीन अवधारणाओं पर आश्रित एवम् अंतर्विषयक शोधकार्य को प्राथमिकता।
- >विद्यार्थियों के विषयगत अभिरुचियों के प्रोत्साहन हेतु विषयगत रचनात्मक कार्यक्रमों का संचालन।
- >विद्यार्थियों की विषयबोध संवर्धन हेतु विभिन्न विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन।
- >विद्यार्थियों की साहित्यिक अभिरुचि के विकास हेतु भित्ति पत्रिका जैसी रचनात्मक गतिविधियां प्रस्तावित।




 
  
.jpeg)
 
               
               
               
               
              